संवाददाताः मुरली श्याम
चंदौली। कहने को तो आदर्श नगर पंचायत चकिया का तालाब। लेकिन गंदगी इतनी कि लोग इसका पानी छूने से भी कतरा रहे थे। मां काली सेवा समिति के सदस्यों ने एकजुटता दिखाई और मां काली मंदिर पोखरे की करीने से सफाई कर डाली। मंदिर का रंग रोगन भी हो रहा है। इस तरह तालाब के घाट की सफाई होने से परिसर की सुंदरता और बढ़ गई है।
जय मां काली सेवा समिति के पदाधिकारी वीरेंद्र चाौहान उर्फ लोहा के सहयोग से सारे सदस्यों ने मिलकर शुक्रवार की सुबह से ही पोखरे की साफ-सफाई शुरू कर दी और घंटों मशक्कत के बाद सारी गंदगी निकाल कर एक जगह एक़ित किया और बाद में बाहर फेंक दिया। यह समिति हर वर्ष डाला छठ के पर्व पर पोखरे की साफ सफाई करती है। साथ ही श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए टेंट लगाकर सहयोग करने का कार्य भी करती है। कुछ दिनों पूर्व चकिया के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने भी पोखरी का स्थलीय निरीक्षण किया था। कहा था कि आगामी रविवार को नगर पंचायत और चकिया तहसील के नागरिकों के सहयोग से पूरे परिसर की साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसी अभियान के अंतर्गत समिति के सदस्यों ने एकजुट होकर पोखरे की साफ सफाई कर समाज सेवा की एक मिसाल पेश की है। इस दौरान अखिलेश चाौहान, दीपक चाौहान, अनिल यादव, लकड़ु चाौहान, विजय यादव, राज खान आदि समिति के सदस्यों ने अपना सहयोग दिया।