fbpx
Uncategorized

देखिए कप्तान साहब चंदौली में क्या हो रहा है, गिरने लगे ग्राहक सेवा केंद्रों के शटर

चंदौली। चंदौली में चल रहे ग्राहक सेवा केंद्र अपराधियों के निशाने पर हैं। विगत एक माह के भीतर सेवा केंद्रों पर लूट और लूट के प्रयास की कई घटनाएं हो चुकी हैं। बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दिनदहाड़े घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस अभी तक एक भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी है। इससे ग्राहक सेवा केंद्र संचालक काफी भयभीत हैं। शुक्रवार को जिला मुख्यालय से सटे फगुइयां गांव में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के रिश्तेदार को बदमाशों ने उस समय गोली मार जी जब वह केंद्र का शटर खोल रहा था। इससे दहशतजदा केंद्र संचालकों ने अपने केंद्रों का शटर गिराने के साथ ही उसपर नोटिस चस्पा कर दी कि अपराधियों के डर से सेंटर बंद कर रहे हैं। पुलिस कुछ नहीं कर पा रही।


कुछ दिनों पूर्व बदमाशों ने सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तुलसीआश्रम बाजार स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र संचालिक को असलहे से भयभीत का लूट दिया। इसके कुछ ही दिनों पर धानापुर में ग्राहक सेवा केंद्र में लूट हुई। जबकि शुक्रवार को फगुइयां गांव में लूट के प्रयास में असफल रहने पर बदमाशों ने केंद्र संचालक के रिश्तेदार को गोली मार दी, जो जीवन और मौत के बीच जूझ रहा है। पुलिस की नाकामी अपराधियों के हौसले बढ़ा रही है जबकि ग्राहक सेवा केंद्र संचालक काफी भयभीत हैं। केंद्र संचालकों का कहना है कि जान बचानी है तो केंद्र बंद करना पड़ेगा। देखना है यह है कि अब तक कान में तेल डालकर सो रही पुलिस इस घटना के बाद कितनी सक्रियता दिखाती है।

Leave a Reply

Back to top button