fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के रिश्तेदार को बदमाशों ने मारी गोली

 

चंदौली। सदर कोतवाली अंतर्गत चंदौली-सकलडीहा मार्ग पर फगुइयां गांव में शुक्रवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के रिश्तेदार से रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया और असफल रहने पर गोली मार दी। घटना को अंजाम देकर बदमाश सकलडीहा की तरफ भाग निकले। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। गोली पेट के निचले हिस्से में लगी है। जिला अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार घायल फिलहाल खतरे से बाहर है।

फगुइयां गांव निवासी जगदीश प्रसाद लबे सड़क स्थित अपने मकान में ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। उनका रिश्तेदार बिहार के भभुआ हाटा निवासी 25 वर्षीय जितेंद्र कुमार ही पूरा काम देखता है। शुक्रवार की सुबह वह केंद्र खोल रहा था। उसके पास एक बैग में रुपये भी थे। जबकि गांव का ही एक ग्राहक रुपये निकालने के लिए वहां मौजूद था। इतने में एक बाइक से दो बदमाश आए और रुपये से भरा बैग छीनने लगे। जितेंद्र और वहां मौजूद ग्राहक ने बदमाशों का विरोध किया। बैग छीनने में असफल रहने पर एक बदमाश ने तमंचा निकाला और जितेंद्र को गोली मार दी। इसके बाद आराम से भाग निकले। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिले में ग्राहक सेवा केंद्र से लूट और लूट के प्रयास की यह तीसरी घटना है। बदमाशों का हिरोह घटनाओं को अंजाम दे रहा है और पुलिस उन्हें पकड़ने में असफल साबित हो रही है।

Leave a Reply

Back to top button