
वाराणसी। शासन ने बड़े स्तर पर बेसिक शिक्षा अधिकारियों का तबादला किया है। जिलों में लंबे समय से जमे शिक्षा अधिकारियों का कार्यक्षेत्र बदला गया है। बीएसए संतकबीरनगर रहे सत्येंद्र कुमार सिंह इसी पद पर चंदौली भेजे गए हैं। जबकि हरदाई के बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव गाजीपुर के बीएसए होंगे। इसके अतिरिक्त हरिवंश कुमार को सोनभद्र, भूपेंद्र नारायण सिंह को भदोही और गोरखनाथ पटेल को जौनपुर का बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। चंदौली बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह अंबेडकर नगर भेजे गए हैं।
यहां देखें तबादला सूची