चंदौली। पुलिस ने बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत महड़ौरा के प्रधानपति पंकज सिंह की हत्या में इस्तेमाल की गई नाइन एमएम की पिस्टल बरामद कर ली। इसी असलहे से प्रधानपति को गोली मारी गई थी। पुलिस ने हत्यारोपित परमेश्वर यादव उर्फ पिंटू को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया। उसकी निशानदेही पर ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और कारतूस बरामद किया।
महड़ौरा प्रधानपति की हत्या के बाद से ही गांव निवासी परमेश्वर यादव उर्फ पिंटू फरार था। पुलिस उसे पकड़ पाती इससे पहले ही उसने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। वह जिला कारागार वाराणसी में बंद था। वहीं पुलिस के लिए हत्या में प्रयुक्त असलहे की बरामदगी एक बड़ी चुनौती थी। लिहाजा काफी प्रयास के बाद पुलिस ने आरोपित पिंटू यादव को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की। अभियुक्त की निशानदेही पर तिरगांवा गांव स्थित काली माता मंदिर के पास जमीन के अंदर छिपाकर रखी गई नाइन एमएम की पिस्टल बरामद की गई। आरोपित ने बताया कि इसी पिस्टल से उसने अपने साथियों के साथ पंकज सिंह को गोली मारी थी। पुलिस टीम में थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह, शिवशंकर सिंह, बंटी सिंह, सनोज कुमार, सतीश यादव आदि शामिल रहे।
1 minute read