चंदौली। धान का कटोरा कहा जाने वाला चंदौली किसानों की समस्याओं से लबालब भरा पड़ा है। किसान मांग करते रहे लेकिन संबंधित विभाग के कई नहरों और माइनरों की सफाई नहीं करवाई। बहरहाल सकलडीहा क्षेत्र के किसानों की शिकायत को विधान सभा प्रभारी और भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने जाया नहीं जाने दिया। खुद जेसीबी मंगवाई और मौके पर मौजूद रहकर लेहरा-खडे़हरा माइनर की सफाई करवाई। भाजपा नेता के इस प्रयास की किसानों ने खूब सराहना भी की।
भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि क्षेत्र के किसानों की शिकायत थी कि क्षेत्र की कई माइनर झाड़-झंखाड़ से पट गई हैं। इससे पानी टेल तक नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे खेती प्रभावित हो रही है। विभाग की पहल का इंतजार किए बगैर सूर्यमुनी तिवारी ने जेसीबी मंगवाई और माइनर की सफाई शुरू करवा दी। कहा कि किसानों की मदद के लिए हमेशा तत्पर हूं। केंद्र और प्रदेश सरकार की भी यही मंशा है कि अन्नदाताओं को कोई परेशानी न हो। बताया कि विधानसभा क्षेत्र के दानुपुर नहर, सकलडीहा रजवाहा में भी मेरे प्रयास से नहर सफाई का कार्य चल रहा है। इस मौके पर एसडीओ सुधीर ओझा, बनवारी पांडेय, दीनबन्धु राजभर, दीपक सिंह, चंद्रभान सिंह, मोनू सिंह, रिंकू पांडेय, सूरज पांडेय आदि किसान मौजूद रहे।