चंदौली। बलुआ थानाध्यक्ष के खिलाफ क्षेत्रीय ग्राम प्रधान लामबंद हो गए हैं। आरोप है कि थाना प्रभारी ने तीन जुलाई की देर रात हसनपुर ग्राम प्रधान के साथ दुर्व्यवहार किया और घर पर जाकर गाली-गलौच की। घटना से नाराज दर्जनों ग्राम प्रधानों ने बलुआ थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रधान संघ के बैनर तले खंड विकास अधिकारी को पत्रक दिया। बीडीओ ज्वाला प्रसाद ने मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन दिया।
ग्राम प्रधान हसनपुर राजेश यादव ने बताया कि उपजिलाधिकारी के आदेश पर लेखपाल से पैमाइस कराने के बाद मेरे द्वारा मनरेगा के तहत चकरोड पर मिट्टी कार्य कराया जा रहा था। एक किसान ने आपत्ति की तो काम बन्द भी करवा दिया गया। इसके बावजूद बिना विवाद के थानाध्यक्ष बलुआ तीन जुलाई की आधी रात मेरे घर पहुंचे और दरवाजे को पीटकर बाहर निकलने को कहा। वे अपशब्दों का प्रयोग कर रहे थे। घटना से आहत ग्राम प्रधान ने अपनी बात प्रधान संघ के समक्ष रखी। इसके बाद चहनियां विकास खंड के दर्जनों ग्राम प्रधानों ने लामबंद होकर बलुआ थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए खण्ड विकास अधिकारी को पत्रक दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान धीरज सिंह, गीता देवी, किरन यादव, धर्मेन्द्र यादव, जयराम शास्त्री, प्यारेलाल पासवान, विजय, ओमकार, सुनील सिंह, अनिता, रविवाला, रेनु देवी, शशि देवी, आरती देवी, शिवदयाल गुप्ता आदि ग्राम प्रधान मौजूद रहे।