fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः बगैर रजिस्ट्रेशन के चल रहे निजी अस्पताल और पैथोलाॅजी सेंटर सीज, हड़कंप

चंदौली। उप जिलाधिकारी सकलडीहा और एडिशनल सीएमओ ने सोमवार को चहनियां बाजार में बगैर रजिस्ट्रेशन के संचालित एक निजी अस्पताल और पैथोलाॅजी सेंटर को सीज कर दिया। अस्पताल संचालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से फर्जी अस्पताल संचालकों में खलबली मच गई।


एसडीएम अजय कुमार मिश्रा व एडिशनल सीएमओ डीके सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनिया प्रभारी संदीप सिंह के साथ आयुष्मान भारत योजना के तहत एक अस्पताल की जांच करने जा रहे थे।चहनियां बाजार में बगैर नाम के एक पैथोलाॅजी सेंटर संचालित होते देखा। अधिकारी गाड़ी से उतरकर पैथोलाॅजी सेंटर पहुंचे और वहां मौजूद युवक से पंजीकरण के कागजात दिखाने को कहा तो बगलें झांकने लगा। उसके पास पैथोलाॅजी संचालन से जुड़ा एक भी दस्तावेज नहीं था। एसडीएम ने तत्काल पैथोलाॅजी सेंटर को सीज करने का निर्देश दिया। वहीं पास ही में बच्चों का अस्पताल नाम से एक निजी हास्पिटल संचालित होता मिला। उसमें मरीजों को भी भर्ती किया गया था। पहले यह अस्पताल दूसरी जगह चल रहा थाफ। लेकिन बगैर सूचना से संचारलक ने इसे एक सकरी गली में स्थानांतरित कर दिया। संचालक के पास रजिस्ट्रेशन से जुड़े वैध कागजात नहीं थे। लिहाजा एसडीएम ने अस्प्ताल को सीज करने के साथ संचालक को हिरासत में लेकर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Back to top button