
चंदौली। जिला पंचायत की सर्वाधिक सीटें जीतने के बाद भी अध्यक्ष पद के चुनाव में सपा संघर्ष करती नजर आ रही है। अपने ही सदस्यों के समर्थन को लेकर वरिष्ठ नेता सशंकित हैं। पार्टी में बगावत की खबरें राजनीतिक गलियारों में सुर्खियां बटोर रही हैं। सपा की जिला पंचायत सदस्य बबिता यादव ने पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ जाकर नामांकन फार्म भी खरीद लिया है। उनके पति और सपा नेता चंद्रशेखर यादव ने बयान दिया है कि पार्टी में योग्य उम्मीदवारों के होते हुए भी निर्दलीय को प्रत्याशी बनाने की क्या आवश्यकता थी। वे समाजवाद को बचाने के लिए चुनाव लड़ेंगे।
पूर्व सांसद रामकिशुन ने रखी अपनी बात
सपा जिला इकाई में बगावत की खबरों के बीच पूर्व सांसद रामकिशुन ने पूर्वांचट टाइम्स के जरिए अपनी बात रखी है। कहा कि लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है। अध्यक्ष पद के लिए सपा ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है। वैसे भी अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा। केवल नामांकन फार्म खरीद लेने से कोई चुनाव नहीं लड़ता है। आगे क्या होता है उसके हिसाब से रणनीति तय की जाएगी। इस चुनाव में पीछे हटने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है।