
चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र से अरजी खुर्द गांव में बुधवार को बगीचे में आम तोड़ रहीं किशोरियों पर आकाशीय बिजली मौत बनकर टूटी। दो की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गईं। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। झुलसी किशोरियों को संयुक्त चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया गया। इसके अतिरिक्त इंदरपुरवा और फिरोजपुर गांव में भी दो लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए।
अरजी खुर्द गांव निवासी हौसला चाौहान की पुत्री सोनाली 17 वर्ष, रणजीत की पुत्री छाया 16 वर्ष, नंदिनी 13 वर्ष और चांदनी छह वर्ष घर से थोड़ी ही दूर पर बगीचे में आम तोड़ रहीं थीं। तेज चमक से साथ बारिश होने लगी तो चारों झाड़ियों में छिप गईं। इसी बीच झाड़ी पर आकाशीय बिजली गिरी और चपेट में आकर सोनाली और छाया की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नंदिनी और चांदनी झुलस गईं, जिन्हें संयुक्त चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर चकिया तहसीलदार और कोतवाल मौके पर पहुंचे और पीडित परिवार को मदद का आश्वासन दिया। इसके अलावा फिरोजपुर गांव निवासी सुनील यादव और इंद्रपुरवा के किशन भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलए गए।