
चंदौली। भाजपा उपाध्यक्ष केे मनबढ़ पुत्र ने आधा दर्जन युवकों के साथ होटल में तांडव ही नहीं मचाया बल्कि कानून व्यवस्था को भी तार-तार कर दिया। आरोप है कि पूरे होटल को तहस-नहस करने के बाद हवाई फायरिंग भी की और संचालक को जान से मारने की धमकी देकर गए। मामला सत्ता पक्ष के नेता से जुड़ा होने के कारण पुलिस भी चुप्पी साधे है तो पूरे मामले को गटकने का प्रयास किया जा रहा है। घटना सोेमवार की देर रात सवैया पट्टी स्थित महादेव होटल एवं ढाबा की है। युवकों की दबंगई की पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है।
सवैया पट्टी निवासी रिंकू सिंह हाईवे पर महादेव फैमिली ढाबा एवं होटल चलाते हैं। उनका आारोप है कि भाजपा उपाध्यक्ष हरिचरण सिंह का मनबढ़ पुत्र आधा दर्जन युवकों का गैंग बनाकर चलता है। वह हाईवे कि किनारे स्थित ढाबोें और होटलों में खाना खाते और शराब पीते हैं और मना करने पर मारपीट करते हैं। कुछ दिन पहले होटल पर आए तो रिंकू ने उन्हें खाना खिलाने से मना कर दिया। युवकों को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने देेख लेने की धमकी दी। आरोप है कि सोमवार की रात उपाध्यक्ष का पुत्र आधा दर्जन युवकों के साथ होटल पर पहुंचा। उस समस संचालक रिंकूू सिंह वहां मौजूद नहीं थे। इसकेे बाद युवकों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। कर्मचारियों को पीटना शुरू किया तो वेे जान बचाकर भागे। युवकों ने सीसी टीवी कैमरा सहित पूरे होटल को तहस-नहस कर दिया और हवाई फायरिंग करतेे हुए चले गए। संचालक रिंकू सिंह का कहना है कि पहले भी उन्होंने युवकों की पुलिस से शिकायत की लेकिन सैयदराजा पुुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। घटना वाली रात को न तो सैयदराजा थाना प्रभारी का फोन लगा ना ही 112 नंबर पर किसी ने फोन उठाया। इसस बाबत सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि ममला संज्ञान में है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।