fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

चेयरमैन ने तैयार किया पीडीडीयू नगर के विकास का खाका, बजट मिले तो बात बने

चंदौली। नगर पालिका अध्यक्ष संतोष खरवार पीडीडीयू नगर के विकास को कटिबद्ध हैं। पालिका क्षेत्र में खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम, व्यापारियों के लिए दुकानें, वार्डों की आंतरिक सड़कों की मरम्मत जैसे काम उनकी प्राथमिकता में हैं। लेकिन कोरोना काल में बजट का अभाव विकास में बाधक बना हुआ है। बावजूद बजट की उपलब्धता सुनिश्चित करने को प्रयासरत हैं।
कोई संदेह नहीं कि कोरोना के चलते विकास कार्य प्रभावित हुए हैं। नगरीय क्षेत्रों मे विकास की दरकार बनी हुई है। नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर के चेयरमैन संतोष खरवार भी इससे अच्छी तरह से वाकिफ हैं। पूर्वांचल टाइम्स से विशेष बातचीत में उन्होंने नगर के विकास की भावी योजनाओं को साझा किया तो विकास में आ रहीं रुकावटों पर भी साफगोई से बोले। कहा कि नगर पालिका परिषद बजट के घोर अभाव से जूझ रहा है। कर्मचारियों को मानदेय और वेतन देने तक की दिक्कत आ रही है। नगर के विकास की पूरी योजना तैयार है। जैसे-जैसे बजट आएगा नगर का कायाकल्प होता जाएगा। कार्यकाल समाप्त होने से पहले वो सारे काम पूरे कराऊंगा जिसका लोगों से वादा किया है। कहा कि कुछ लोग हैं जो निजी स्वार्थ के लिए रुकावट पैदा कर रहे हैं। पालिका की जमीन वर्षों से फायर ब्रिगेड के कब्जे में थी। उसे खाली कराकर कांप्लेक्स और पार्किंग का काम शुरू कराया गया। इससे पालिका को अच्छा राजस्व प्राप्त होगा, जिसे विकास पर खर्च किया जाएगा। लेकिन कुछ लोग इस कार्य में रोड़ा अटकाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन कांप्लेक्स भी बनेगा और विकास भी होगा।

Leave a Reply

Back to top button