चंदौली। डीडीयू जीआरपी का तस्करों पर प्रहार जारी है। इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे ने चार्ज संभालने के तुरंत बाद से ही रेल के जरिए अपराध करने वालों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। मंगलवार की शाम गलत तरीके से अर्जित किए गए 38 लाख 50 हजार रुपये के साथ 26 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया। फिरोजाबाद निवासी युवक सरहसा बिहार से रुपये से भरा बैग लेकर वापस फिरोजाबाद जाने की फिराक में था। उसके पास कोई वैध कागजात भी नहीं थे। काले रंग के बैग में एक साथ पांच सौ और दो हजार के इतने नोट देख एक बारगी जीआरपी कर्मियों की आंखें चाौंधिया गईं। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गए आरोपित जीतू अग्रवाल से पूछताछ की जा रही है। इतने पैसे इसके पास कैसे और किन श्रोतों से आए इसका भी पता लगाया जा रहा है। बहरहाल इंस्पेक्टर की सक्रियता से तस्करों में खलबली मची हुई है।