fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चकिया क्षेत्र के भू-माफिया सावधान, चार्ज लेते ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दे दी चेतावनी

संवाददाताः मुरली श्याम

चंदौली। तेज-तर्रार आईएएस अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा ने मंगलवार को चकिया तहसील में बतौर एसडीएम कार्यभार ग्रहण किया। सकलडीहा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम रहे प्रेम प्रकाश मीणा का चकिया स्थानांतरण हुआ है। भू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए विख्यात एसडीएम ने यहां चार्ज संभालते ही सरकारी जमीनों को अतिक्रमणमुक्त कराने के अपने अभियान को जारी रखने के संकेत दे दिए।


आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा चार्ज संभालने से पहले ही चकिया तहसील क्षेत्र के बारे में पूरा होमवर्क कर चुके हैं। पूर्वांचल टाइम्स से विशेष बातचीत में कहा कि मेरी यही प्राथमिकता रहेगी कि जमीन संबंधी विवादों का त्वरित निस्तारण हो। कोर्ट लगातार बगैर बाधा के चले। कहा कि चकिया और नौगढ़ की जो विशेष समस्या वन विभाग की जमीन और उसपर अधिकार को लेकर है। ऐसे मामले काफी वर्षों से लंबित पड़े हैं। इसपर बहुत अधिक काम अभी तक हो नहीं पाया है। लोगों में नियमों की समझ का अभाव है। लोगों को उनका वाजिब हक मिले इस दिशा में आगे बढ़ा जाएगा। यह भी पता चला है कि चकिया में दूर दराज के लोगों तक सरकारी योजनाएं कायदे से पहुंच नहीं पाती हैं। अपात्र लोग योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। इन विसंगतियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Back to top button