fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः सफाई छोड़ वसूली में लगा था सफाईकर्मी, डीपीआरओ ने किया निलंबित

चंदौली। डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने उप जिलाधिकारी चकिया अजय मिश्रा के शिकायती पत्र पर एक्शन लेते हुए नौगढ़ विकासखंड में तैनात सफाई कर्मी शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया। सफाईकर्मी पर वसूली का गंभीर आरोप था। यूं तो इसकी नियुक्ति नौगढ़ में थी, लेकिन चकिया तहसील में लंबे समय से संबद्ध था।
सफाईकर्मी शैलेंद्र पर अवैध वसूली के आरोप लगातार लग रहे थे। चकिया एसडीएम अजय मिश्रा ने शैलेंद्र कुमार के खिलाफ 18 मई को पत्र भेजकर डीपीआरओ को इस मामले से अवगत कराया कि सफाई कर्मी को आईजीआरएस एवं ऑनलाइन संदर्भों के निस्तारण के साथ-साथ गेहूं सत्यापन आदि का कार्य सौंपा गया था किंतु गेहूं सत्यापन जैसे कार्य में किसानों से अवैध वसूली कर रहा था। इससे तहसील प्रशासन की छवि धूमिल हो रही थी। डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने एसडीएम की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सफाईकर्मी को निलंबित करते हुए सहायक विकास अधिकारी कार्यालय नौगढ़ से संबंद्ध कर दिया है।

Leave a Reply

Back to top button