मिर्जापुर। एक्सिस बैंक की शाखा से मंगलवार को 50 लाख रुपये से भरा बैग गायब होने के बाद हड़कंप मच गया। सीसी टीवी फुटेज में एक दुबला-पतला आदमी बैग लेकर जाते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विस के कर्मचारी कैश वैन महिन्द्रा पिकअप से बंधन बैंक मिर्जापुर और अन्य दो जगहों से कैश एकत्रित कर एक्सिस बैंक के करेंसी चेस्ट में जमा करने के लिए आए। रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विस के कर्मचारी सूर्यजीत भौसर तीन बैगों में कैश लेकर जमा काउंटर पर पहुंचे। एक बैग का पूरा पैसा जमा कर चुके थे, दूसरे का पैसा जमा कर रहे थे कि तीसरे बैग में रखा बंधन बैक का पैसा जो 50 लाख रुपये था उसको एक पतला दुबला युवक नजर बचाकर चोरी करके बैंक से लेकर चला गया। घटना से हड़कंप मच गया। सूचना प्राप्त होते ही एसपी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और बैंक कर्मचारियों से घटना के बाबत पूछताछ की। सीसीटीवी की फुटेज में एक व्यक्ति बैग ले जाता दिखाई दे रहा है। बकौल एसपी घटना की गहनता से जांच कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।