रिपोर्ट- जय तिवारी
चंदौली। एक के बाद अपराधिक घटनाओं से थर्राए सकलडीहा सर्किल में अपराध पर अंकुश लगाने को एसपी ने अहम पहल की है। पुलिस लाइन से 10 तेज तर्रार आरक्षियों को बलुआ थाने में तैनाती दी गई है। पूर्वांचल टाइम्स से बातचीत में एसपी अमित कुमार ने बताया कि बलुआ क्षेत्र में हाल में हुई घटनाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। फोर्स की कमी न हो इस लिए 10 मुख्य आरक्षियों को थाने पर भेजा गया है।
सकलडीहा क्षेत्र में हाल के दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। खासकर बलुआ और धानापुर थाना क्षेत्र अपराध जोन बनता जा रहा है। महड़ौरा में प्रधानपति ही हत्या, रैंया गांव निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक का अपहरण, धानापुर में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से असलहे असलह की नोंक पर लूट, डबरिया में मजदूर की हत्या आदि वारदातों से पुलिस की साख गिरी है। कई मामलों का खुलासा होना अभी बाकी है। चंदौली एसपी अमित कुमार ने बदमाशों की चुनौती को गंभीरता से लेते हुए डैमेज कंट्रोल की दिशा में प्रयास शुरू कर दिया है। अपराधियों को अपराध का मौका न मिले इसके लिए पुलिस लाइन से 10 मुस्तैद पुलिसकर्मियों को बलुआ में तैनाती दी है । एसपी ने बताया कि बलुआ थाना क्षेत्र में फोर्स की कमी को दखते हुए यह कदम उठाया गया है। और भी थानों में जहां आरक्षियों की कमी है वहां प्राथमिकता के आधार पर सिपाहियों को तैनात किया जाएगा। फिलहाल बलुआ थाना से कवायद शुरू की गई है।
ये है सिपाहियों की सूची