fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

चंदौली के इस अस्पताल में लगेगा फ्रांस निर्मित आक्सीजन प्लांट, बेहतर होगी स्वास्थ्य सुविधा

चंदौली। पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में फ्रांस निर्मित उच्च गुणवत्तायुक्त आक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा। इसकी क्षमता 200 एलपीएम (लीटर प्रति मिनट) आक्सीजन उत्पादन की होगी। अंतरराष्ट्रीय कंपनी कैपजेमिनी ने सीएसआर (कारपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी) फंड के जरिए प्लांट लगाएगी। इसकी लागत लगभग 1.75 करोड़ रुपये आएगी। केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्री और सांसद डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय की पहल पर लगने वाले इस प्लांट से एक साथ 100 बेड तक लगातार आक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी।

फिलहाल 100 बेड युक्त जिला अस्पताल के 50 बेड तक ही आक्सीजन की आपूर्ति हो रही है। इसकी वजह से सभी मरीजों तक आक्सीजन आपूर्ति में दिक्कत हो रही थी। केंद्रीय मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय कंपनी के प्रतिनिधियों से बातकर अस्पताल में आक्सीजन प्लांट की सौगत दी है। कंपनी 1.75 करोड़ की लागत से अस्पताल में प्लांट लगाएगी। वहीं तीन साल तक इसके रखरखाव और मरम्मत का भी खर्च वहन करेगी। जल्द ही प्लांट निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा, कोरोना से जंग के लिए अस्पतालों को संसाधन संपन्न करने का प्रयास किया जा रहा है। आपसी सहयोग से ही यह लड़ाई जीती जाएगी। प्रयास किया जा रहा है कि चंदौली में आक्सीजन की कमी इलाज में बाधक न बने।

Leave a Reply

Back to top button