
चंदौली। दुकान बंद होने के बाद झोले में शराब बेचने वाले अलीनगर थाना क्षेत्र के रेमा गांव स्थित शराब की दुकान के सेल्समैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूर्वांचल टाइम्स पर रविवार को खबर प्रसारित होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और सेल्समैन की तलाश में जुट गई। सोमवार को भी झोले में शराब लेकर ग्राहकों का इंतजार कर रहे सेल्समैन को पकड़ लिया। उसके पास से छह शीशी शराब भी बरामद हुई।
रविवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायल हुआ जिसमें रेमा गांव स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का सेल्समैन दुकान बंद होने के बाद पाकेट और झोले में ग्राहकों को शराब बेचता नजर आया। पूर्वांचल टाइम्स के हाथ वीडियो लगा तो प्रमुखता से खबर प्रसारित कर संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया। इसके बाद अलीनगर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने शराब की दुकान के पीछे से ही सेल्समैन को रंगेहाथ पकड़ लिया। झोले में रखी छह शीशी शराब बरामद की। आरोपित सेल्समैन वृजेश्वर मणि निवासी पराहूपुर ने पुलिस को बताया कि दुकान बंद होने के बाद वह झोले में कुछ शराब रख लेता था। बाहर बेचने पर उसे अच्छी कमाई हो जाती थी।
छोटों पर सितम बड़ों पर रहम
आबकारी विभाग के कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों की मदद से शराब की दुकानों से इस तरह का खेल नई बात नहीं हैं। लाकडाउन में भी बंदी के बाद खूब शराब बिकी। सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुए लेकिन लेकिन आबकारी विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेेंगी। यही वजह है कि दुकान संचालकों के हौसले बुलंद हैं। आबकारी विभाग की सुस्ती किसी बड़ी घटना को दावत दे रही है। रेमा मामले में सेल्समैन को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन असल दोषी दुकान संचालक के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है यह देखने वाली बात होगी।