
चंदौली। सकलडीहास के सपा विधायक प्रभुनारायण यादव अपने क्षेत्र के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा का जायजा लेने के बाद सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनियां का निरीक्षण किया। सुविधाओं और संसाधनों की कमी पर चिंता जताई। चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों को भरोसा दिलाया कि जो भी कमियां हैं उन्हें दूर करने के लिए अपने निधि से अंशदान देंगे।
सपा विधायक ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग आपदा में अवसर ढूंढने वाले लोग हैं। स्वास्थ्य केंद्रों पर सुविधाओं और संसाधनों का व्यापक अभाव है। सकलडीहास सीएचसी पर ओटी की छत टपक रही है। वहां तीन साल से नसबंदी को छोड़कर एक भी सर्जरी नहीं हुई है। कहीं भी जांच आदि की सुविधा नहीं है। भाजपा के नेता और जनप्रतिनिधि जनता को बरगलाने के लिए अखबारों में बयानबाजी करते हैं। इन अस्पतालों में सुविधाओं की बेहतरी के लिए हमसे जो भी मदद हो पाएगी करूंगा। भाजपा नेताओं की तरह लालीपाप देने का काम नहीं करूंगा। कहा कोरोना की तीसरी लहर काफी भयावह होने वाली है। बच्चों पर असर डालेगी। केंद्र और प्रदेश सरकार की लापरवाही के चलते दूसरी लहर में इतने लोगों की जान गई। ताली और थाली बजाने के बाद जो समय बचा वह रैली में निकाल दिया। सरकार समय रहते चेते। कहा प्रदेश की जनता को कोरोना से बचाने के लिए भरपूर टीकाकरण की आवश्यकता है।