fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

भांजे की शादी में जा रहे चंदौली निवासी युवक की वाराणसी में सड़क दुर्घटना में मौत

वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर चाौराहे के पास शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में चंदौली निवासी युवक की मौत हो गई। चंदौली के मझवार निवासी दिनेश कुमार भांजे की शादी में शामिल होने त्रिलोचन महादेव जौनपुर जा रहे थे। अज्ञात वाहन उन्हें रौंदते हुए भाग निकला। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद मृतक के पास मिले मोबाइल के जरिए बहन को हादसे ही सूचना दी। जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। आठ वर्ष पहले दिनेश के बड़े भाई की भी सड़क हादसे में मौत हो चुकी है।
चंदौली जिले के मझवार गांव निवासी दिनेश अपने भांजे की शादी में शामिल होने बाइक से जौनपुर जा रहे थे। बाबतपुर एयरपोर्ट चाौराहे के पास अज्ञात वाहन पीछे से रौंदहे हुए भाग निकला। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दिनेश पोल्ट्री फार्म का काम करते थे। उनको दो बेटे और एक बेटी है। आठ वर्ष पहले बड़े भाई की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दिनेश ने अपनी विधवा भाभी से शादी कर ली थी। दिनेश की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

 

Leave a Reply

Back to top button