चंदौली। चक्रवाती तूफान यास का खतरा बरकरार है। मौसम विभाग ने चंदौली में आरेंट अलर्ट जारी कर दिया है। ऐसे में प्रशासनिक अमला भी पूरी तरह से मुस्तैद है। डीएम के निर्देश पर लेखपाल, कानूनगो की छुट्टियां रद कर अपने-अपने इलाकों में बने रहने के निर्देश दिए गए हैं। झुग्गी-झोपड़ी व जर्जर मकानों में निवास करने वालों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें तूफान से होने वाने नुकसान पर भी नजर रखने को कहा गया है। जान-माल की हानि की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को देंगे।
भारत मौसम विभाग केंद्र लखनऊ से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 27 से 29 मई तक चक्रवाती तूफान यास का असर जिले में दिखेगा। इस दौरान भारी बारिश और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की आशंका है। आशंका जताई गई है कि बारिश रुक-रुककर व लगातार कई घंटे तक हो सकती है। ऐसे में जान-माल की हानि का खतरा बना हुआ है। तूफान के साथ आकाशीय बिजली का भी प्रकोप देखने को मिल सकता है। ऐसे में जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उपजिलाधिकारियों ने लेखपालों व राजस्वकर्मियों की टीम को मुस्तैद कर दिया है। राजस्वकर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। वहीं उन्हें क्षेत्र में नजर रखने को कहा गया है। खासतौर से झुग्गी-झोपड़ी व कच्चे मकानों में रहने वालों को विद्यालयों, पंचायत भवन व सुरक्षित स्थानों पर शरण दिलाने का निर्देश है। ताकि बारिश व आंधी-तूफान के दौरान क्षति न होने पाए। कृषि विभाग ने भी किसानों को पूरी सतर्कता बरतने की सलाह दी है। किसान अनाज को सुरक्षित स्थान पर रख लें। वहीं सब्जी व जायद फसलों के खेतों से जलनिकासी का प्रबंध कर लें।
क्या बोले चंदौली डीएम
जिलाधिकारी संजीव सिंह का कहना है कि मौसम विभाग की ओर से चक्रवाती तूफान यास के चलते जिले में भारी बारिश व आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। इसके मद्देनजर सतर्कता बरती जा रही है। समस्त एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बरतने ओर मौसम पर नजर बनाए रखने के के निर्देश दिए गए हैं।