मिर्जापुर। सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों पूर्वांचल के दौरे पर हैं। गोंडा, आजमगढ़ और वाराणसी के बाद मंगलवार को मिर्जापुर पहुंचे। अपने भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। कांट्रेक्ट ट्रेसिंग, निगरानी समिति, टेलीकंसलटेंसी, टीकाकरण, और कोविड-19 की की रोकथाम को किए गए उपायों के बाबत अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। मंडलीय अस्पताल में नव निर्मित आक्सीजन जेनरेटर प्लांट का उद्घाटन कर इसे मरीजों को समर्पित किया तथा उपस्थित अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि प्लांट का संचालन प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा किया जाए। मंडलीय अस्पताल के पुरुष वार्ड में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा भर्ती मरीजों से वार्ता कर स्वास्थ सुविधाओं के बारे मे जानकारी ली। साथ वर्चुअल माध्यम से सोनभद्र और भदोही के अधिकारियों से भी बात कर जानकारी प्राप्त की।
ग्राम प्रधान से की वार्ता, डोर टू डोर सर्वे का निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिटी विकास खंड के ग्राम सभा नुआंव में पहुॅचकर निगरानी समितियों के सदस्यों, पूर्व व वर्तमान ग्राम प्रधान से वार्ता कर कोविड संक्रमण के बचाव को लोगों को जागरूक करने तथा एएनएम को डोर टू डोर सर्वे करने का निर्देश दिया। कहा कि निगरानी समितियो के सजग प्रयास से ही हमारे गॉव के लोग सुरक्षित रहेंगे। कहा कि पाजिटिव व्यक्ति को निगरानी समिति के द्वारा ही समय से दवा उपलब्ध कराया जाए। नव निर्वाचित प्रधानों को बधाई देते हुए कहा कि जहॉ आवश्यकता पड़े वहॉ पर पूर्व प्रधान का सहयोग लिया जाए।
जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग की बैठक
मुख्यमंत्री ने आयुक्त सभागार मंे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड नियंत्रण को किए गए उपायों पर बात की। कहा कि निर्माणाधीन पीएचसी और सीएचसी को तत्काल पूर्ण कराते हुए क्रियाशील कराएं। अस्पतालों मे स्थापित एक्स रे मशीनो के लिये रेडियोलाजिस्ट की कमी को देखते हुए लैब टेक्नीशियन को प्रशिक्षित कर एक्स रे काम लिया जाए। नगर विधायक ने शिकायत की कि पीएचसी विजयपुर में तैनात चिकित्सक नहीं आते। सीएम ने जॉच कर कार्यवाही का निर्देश दिया। सीएम ने कहा कि कहा कि प्रत्येक जनपद में आक्सीजन की आपूर्ति हेतु एक नोडल अधिकारी को नियुक्त किया जाए। कहा कि जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और सीएमओ प्रत्येक सप्ताह में एक बार जन प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल मीटिंग करके स्थानीय समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उसका त्वरित निराकरण कराएं। कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित मरीजों की संख्या तीन लाख दस हजार से अधिक पहुॅच गयी थी। आज हम सभी के द्वारा कोविड प्रबन्ध के बेहतर क्रियान्वयन से घटकर 69 हजार पर आ गई है। उत्तर प्रदेश मे 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण का कार्य अब तक 23 जनपदों में चल रहा है। एक जुलाई से इसे पूरे 75 जनपदों मे संचालित करना है। अंत में सीएम ने विन्ध्याचल में निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर का निरीक्षण किया गया तथा मां विन्ध्यवासिनी देवी के मन्दिर में जाकर विधिवत दर्शन व पूजन किया। इस अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, सांसद अनुप्रिया पटेल, सांसद राम सकल, विधायक सदर रत्नाकर मिश्र, चुनार अनुराग सिंह, मझवां सुचिस्मिता मौर्या, छानबे राहुल प्रकाश, जिलाध्यक्ष भाजपा बृज भूषण सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका मनोज जायसवाल आदि मौजूद रहे।