fbpx
GK अपडेटचंदौलीराज्य/जिला

वरिष्ठ नागरिकों की मदद को जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर, समस्याओं का होगा समाधान

चंदौली। सरकार ने कोरोना काल में वरिष्ठ नागरिकों की फिक्र की है। हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है , जिसपर फोनकर सीनियर सिटिजन अपन पेंशन, भरण-पोषण, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं। समाज कल्याण विभाग की ओर से नियुक्त फील्ड अधिकारी उनकी तकलीफों का निस्तारण करेंगे। कोरोना काल में वरिष्ठजन को तो तमाम तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। किसी को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है तो कोई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संक्रमण के खतरे के चलते उन्हें कहीं आने-जाने की भी मनाही है। ऐसे में उनकी मदद के लिए सरकार आगे आ गई है। राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 14567 जारी किया गया है। इस पर फोनकर लोग अपनी समस्याएं बता सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर में समस्याएं नोट होने के बाद जिले के समाज कल्याण विभाग को भेजी जाएगी। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को राहत दिलाना होगा। समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र कुमार मौर्या ने बताया कि राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर पर फोनकर वरिष्ठजन अपनी समस्याएं बता सकते हैं। इसका त्वरित निस्तारण कराया जाएगा। विभाग ने अमन पाठक को फील्ड अधिकारी नियुक्त किया है। उनका मोबाइल नंबर 7518163830 है। इस पर फोनकर लोग अपनी समस्याएं बता सकते हैं।

Leave a Reply

Back to top button