fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

वाहनों से बैटरी चुराने वाले दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, सात बैटरी बरामद

चंदौली। सकलडीहा पुलिस ने वाहनों से बैटरी चुराने वाले दो शातिर चोरों को गुरुवार को गिरफ्तार किया। चोरों के पास से चोरी की सात बैटरी बरामद की। आरापितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो शातिर चोर बैटरी चोरी कर कहीं बेचने की फिराक में हैं। पुलिस ने तत्काल उक्त स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए दोनों को को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपित विजय चतुर्वेदी पुत्र बब्बन चतुर्वेदी निवासी बरठी थाना सकलडीहा और आकाश कुमार ठठेरा पुत्र वीरेंद्र साव निवासी चिरमिरी थाना चिरमिरी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। उन्होंने पूछताछ में बताया कि हम लोग विभिन्न वाहनों से बैटरी चोरी कर औने-पौने दाम में बेच देते थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में सकलडीहा कोतवाल अवनीश कुमार राय, नई बाजार चाौकी प्रभारी हरिकेश चाौधरी, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, रामकेवल यादव, कांस्टेबल रविंद्र कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Back to top button