fbpx
GK अपडेटचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः कोरोना काल में रोजगार ने दी दस्तक, दसवीं पास के लिए सुनहरा मौका

चंदौली। कोरोना काल में रोजगार ने दस्तक दी है। जिले में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 53 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए अभ्यर्थियों को आनलाइन आवेदन करना होगा। चयनित अभ्यर्थियों को कारखाना लगाने के लिए बैंकों से सब्सिडी पर ऋण मिलेगा। आवेदन करने वाला अभ्यर्थी जनपद का निवासी होने के साथ ही आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण अथवा इसके समकक्ष होनी चाहिए। किसी राष्ट्रीकृत बैंक, वित्तीय संस्थान, सरकारी संस्था का ऋण अदा न करने पर डिफाल्टर न घोषित किया गया हो। वहीं केंद्र अथवा राज्य सरकार से संचालित किसी स्वरोजगार योजना में अनुदान प्राप्त न किया हो।

योजना के लिए एमएसएमई की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन करना होगा। योग्य अभ्यर्थियों का चयन योजना के तहत किया जाएगा। अभ्यर्थियों के अभिलेख आदि का अवलोकन कर बैंकों को फाइल भेजी जाएगी। बैंकों की ओर से औद्योगिक इकाई लगाने के लिए सब्सिडीयुक्त ऋण दिया जाएगा। अभ्यर्थी अधिकतम 25 लाख रुपये लागत की औद्योगिक इकाई लगा सकते हैं। शासन ने जिले के लिए 1.02 करोड़ मार्जिन मनी निर्धारित की है। उद्यमियों को दो साल में धनराशि लौटानी होगी। अभ्यर्थी एमएसएमई की वेबसाइ (एचटीटीपी स्लैस डीआदयूपीएमएसएमई डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डाट इन) पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

मास्क व सैनिटाइजर फैक्ट्री लगाने पर विशेष जोर
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत मास्क, सैनिटाइजर व कोरोना से बचाव को अन्य संसाधन बनाने का कारखाना लगाने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी। नए उद्यमियों के लिए भी यह फायदे का सौदा साबित हो सकता है। इस समय कोरोना से बचाव के संसाधनों की खूब मांग है। ऐसे में कम समय में ही अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इस बाबत उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा ने बताया कि शासन स्तर से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए जिले में 53 औद्योगिक इकाइयों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस पर 1.02 लाख रुपये अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। कारखाना लगाने के इच्छुक अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Back to top button