
चंदौली। जिले के छह सरकारी अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। अभी पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शनिवार को एकीकृत कोविड कंट्रोल सेंटर की समीक्षा के दौरान इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कोरोना मरीजों के लिए चयनित जिले के सभी प्रमुख अस्पताल जल्द ही आवश्यक सुविधाओं से लैस होंगे।
डीएम ने निर्देश दिया कि जिन अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट लगने वाले हैं, वहां पाइपलाइन बिछाने का काम शीघ्र पूर्ण कराएं। वहीं आक्सीजन कांसंट्रेटर व बेड समेत अन्य संसाधन भी लगा दिए जाएं। ताकि संक्रमितों की तादाद बढ़ने पर किसी तरह की असुविधा न हो। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग पर जोर दिया। बोले, इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सीएमओ अभियान की नियमित समीक्षा कर प्रगति से अवगत कराते रहें। कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की सूची तैयार करने के साथ ही कोविड मेडिसिन किट उपलब्ध कराई जाए। साथ ही दवा खाने की विधि भी बताएं। गंभीर मरीजों को अस्पताल भेजा जाए। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की गहनता के साथ निगरानी की जाए। सर्विलांस व आरआरटी (रैपिड रिस्पांस टीम) लगातार गांवों में भ्रमण करें। उन्होंने विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया कि दफ्तरों में तैनात कर्मियों की सूची बनाकर उपलब्ध कराएं। ताकि छूटे हुए कर्मचारियों को कोरोना का टीका लग सके। उन्होंने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया। बोले, नोडल अधिकारी व पुलिस लगातार भ्रमण कर लोगों से घरों में रहने और मास्क, सैनिटाइजर के इस्तेमाल के लिए लोगों से अपील करें। कहा कि प्रत्येक दशा में कोरोना संक्रमण को रोकना है। अधिकारी पूरी निष्ठा से काम करें।