fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में चकबंदी विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप, ग्रामीणों में खोला मोर्चा, प्रदर्शन

चंदौली। सकलडीहा तहसील के सैदपूरा गांव के ग्रामीणों ने चकबंदी विभाग के कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। काश्तकारों कहना है कि विभाग के कर्मचारी और अधिकारी दूसरे पक्ष से लेनदेन कर चक में उलटफेर कर रहे हैं। दरअसल सैदपूरा गांव में 2008 से ही चकबंदी की प्रक्रिया की जा रही है। इस गांव में आधा दर्जन गांव के काश्तकारों की जमीन है। चकबंदी में अधिकारियों की मिलीभगत के कारण मूल नंबर को उड़ान चक और रिंग रोड के किनारे की जमीन को आउटर में दिखाया जा रहा है। किसानों ने वाद भी दाखिल किया है। हालांकि कोरोना महामारी के चलते इसकी सुनवाई अभी तक नहीं हो पाई है। काश्तकार डीएम, एडीएम, मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत कर चुके हैं। आरोप है कि चकबंदी विभाग के कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं। बिना किसी नोटिस और सूचना के पिछले दिनों चक काटने चले आए। लेकिन काश्तकारों के विरोध के चलते उल्टे पांव भाग खड़े हुए। एक बार फिर गांव में चक काटने की फिराक में है। शनिवार को गांव में काश्तकारों ने जमकर प्रदर्शन किया। चेताया कि यह मनमानी नहीं रुकी तो हम लोग इसका जमकर विरोध और उग्र आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व प्रधान बाबूलाल, प्रभु नारायण, राम लखन, कमलेश, मनोज चैहान, आनंद कुमार, लक्ष्मी, सिपाही, संतरा देवी, तारा देवी, सावित्री देवी, गीता देवी, धनरी देवी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Back to top button