fbpx
GK अपडेटचंदौलीराज्य/जिला

जानिए पूर्वांचल में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, बरसात की संभावना

चंदौली। मौसम के तेवर में अभी बदलाव के आसार नहीं हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान आंकड़ों के अनुसार आगामी सप्ताह में हल्की वर्षा होने क संभावना है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। ऐसे मौसम में गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। औसत अधिकतम तापमान 37.0 से 40.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य और न्यूनतम तापमान 23.0 से 25.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य और आर्द्रता 40% से 65% के बीच रहने का अनुमान है। इस दौरान सामान्य से तेज गति से ज्यादातर दक्षिण- पश्चिमी दिशा की ओर हवा चलने की भी संभावना है। कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि मौसम वैज्ञानिक कृष्ण मुरारी पांडेय किसानों को सलाह देते हैं कि कोेरोना (कोविड-19) के गंभीर फैलाव को देखते हुए, तैयार फसलों की कटाई तथा अन्य कृषि कार्यों के दौरान भारत सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों मसलन व्यक्तिगत स्वच्छता, मास्क का उपयोग, साबुन से हाथ धोना तथा एक दूसरे से शारीरिक दूरी बनाए रखने पर विशेष ध्यान दें।

Leave a Reply

Back to top button