fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

सकलडीहा एसडीएम की दबंगई का वीडियो वायरल, बसपा प्रत्याशी को धक्का देकर भगाया

चंदौली। पंचायत चुनाव में आचार संहिता की खूब धज्जियां उड़ीं। कहीं प्रत्याशियों और समर्थकों ने कायदे कानून को तार-तार किया तो कहीं अधिकारियों की मनमानी देखने को मिली। सोशल मीडिया पर पंचायत चुनाव से जुड़े वीडियो वायरल होकर कई दबे मामलों को उजागर कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है जो सकलडीहा मतगणना स्थल का बताया जा रहा है। आचार संहिता का अनुपालन कराते-कराते सकलडीहा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तानाशाही पर उतारू हो गए। सकलडीहा सेक्टर नंबर तीन से कुछ वोटो के अंतर से चुनाव हारने वाले बसपा उम्मीदवार अविनाश लखन जब अपनी शिकायत दर्ज कराने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पास पहुंचे तब उन्होंने और सकलडीहा इंस्पेक्टर ने प्रत्याशी को धक्का देकर परिसर से बाहर भगाया। इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासनिक अमले की काफी किरकिरी हो रही है।

दरअसल मतगणना के दिन पुनर्मतगणना की मांग को लेकर बसपाइयों और पूर्व सांसद रामकिशुन के बीच कहासुनी और नोकझोंक हो गई। बसपा प्रत्याशी अविनाश लखन का आरोप है कि पूर्व सांसद आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए समर्थकों के साथ मतगणना परिसर में घुस गए। इसकी शिकायत करने सकलडीहा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पास पहुंचे बसपा उम्मीदवार के साथ सकलडीहा इंस्पेक्टर और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने न सिर्फ दुर्व्यवहार किया बल्कि धक्का देकर परिसर में बाहर कर दिया। अधिकारियों के इस रवैये से अविनाश लखन काफी आहत हैं। उनका कहना है कि पूर्व सांसद के दबाव में अधिकारियों ने उनके साथ ऐसी हरकत की है जो निंदनीय है।

Leave a Reply

Back to top button