चंदौली। पंचायत चुनाव मतगणना के बाद नजदीकी मुकाबलों में हारे प्रत्याशी मतगणना की सुचिता पर सवाल उठा रहे हैं। खासकर जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों का आरोप है कि मतगणना स्थल पर किसी भी प्रत्याशी को अधिकारियों की ओर से प्राप्त मतों और परिणाम की जानकारी नहीं दी गई। कलेक्ट्रेट पहुंचने पर सभी को परिणाम के बारे में बताया गया और यहीं पर गड़बड़ी भी की गई। ऐसे ही एक मामले में चंदौली ब्लाक के सेक्टर नंबर तीन से जिला पंचायत की उम्मीदवार प्रियंका सिंह के पति आनंद सिंह ने समर्थकों के साथ मंगलवार की देर शाम कलेक्ट्रेट पर धरना दे दिया। प्रियंका सिंह महज 39 मतों से चुनाव हार गई हैं। पुनर्मतगणना की मांग को लेकर समर्थक धरने पर बैठे हैं।
चंदौली ब्लाक के सेक्टर नंबर तीन से जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव में प्रियंका सिंह और कुमारी संगम के बीच हुई कांटे की टक्कर में 39 मतों से बाजी सुमन के हाथ लगी। इस बीच प्रियंका सिंह और उनके पति आनंद सिंह का आरोप है कि मतगणना में गड़बड़ी हुई है लिहाजा पुनर्मगणना कराई जाए। अपने इसी मांग के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे आनंद सिंह ने मांग पर विचार नहीं होने पर मुख्य गेट के बाहर धरना दे दिया। वहीं दूसरी तरफ सेक्टर से विजेता उम्मीदवार कुमारी संगम को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया गया है। धरना जारी है और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी धरनारत लोगों को मनाने का प्रयास कर रहे हैं।