fbpx
चंदौलीपंचायत चुनावराज्य/जिला

मतगणना में धांधली के आरोप संग प्रत्याशी समर्थक भिड़े, पूर्व सांसद के साथ धक्का-मुक्की

चंदौली। पंचायत चुनाव मतगणना में प्रत्याशियों और समर्थकों के बीच गहमा-गहमी देखने को मिली। हार-जीत को लेकर खूब आरोप प्रत्यारोप भी लगे। सकलडीहा सेक्टर नंबर तीन के जिला पंचायत सदस्य पद की मतगणना के दौरान दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। यहां से पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के भतीजे मुलायम यादव और सीआरपीएफ कमांडेंट रामलखन के पुत्र अविनाश लखन के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी। अविनाश और उनके समर्थकों ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाया। दोबारा मतगणना कराने की मांग की। इसी बात को लेकर दोनों प्रत्याशियों के समर्थक आपस में उलझ गए। पूर्व सांसद रामकिशुन भी मतगणना स्थल सकलडीहा पहुंच गए। पूर्व सांसद के साथ भी धक्कामुक्की हुई।
सकलडीहा सेक्टर तीन से जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव में पूर्व सांसद रामकिशुन के भतीजे मुलायम यादव ने काफी नजदीकी मुकाबले में बसपा उम्मीदवार अविनाश  को हरा दिया। अविनाश और उनके समर्थकों ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए दोबारा मतगणना कराने की मांग की। इसी बात को लेकर दोनों प्रत्याशियों के समर्थक आपस में उलझ गए। रामकिशुन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से साफ कहा कि मतगणना में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है लिहाजा पुनर्मतगणना का कोई प्रश्न ही नहीं है। इसी दौरान समर्थकों के बीच नोकझोंक और धक्कामुक्की में पूर्व सांसद को भी धक्का दिया गया। बात तब और बिगड़ गई जब कमांडेंट रामलखन सीआरपीएफ जवानों के साथ बावर्दी मौके पर पहुंच गए। उन्हें देखकर पूर्व सांसद आगबबूला हो गए। कमांडेंट रामलखन और पूर्व सांसद के बीच भी कहासुनी हुई। पूर्व सांसद ने आरोप लगाया कि ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ के साथ असलहों से लैस होकर आना पूरी तरह गलत है। यदि कमांडेंट गोली चलवाना चाहते हैं तो चलवाएं वह पीछे नहीं हटेंगे। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस औश्र प्रशासनिक अधिकारियों ने भी कमांडेंट को सख्ती के साथ पापस जाने को कहा और आपस में भिड़े प्रत्याशी समर्थकों को खदेड़ा गया।

Leave a Reply

Back to top button