चंदौली। सार्वजनिक स्थल पर बगैर हेलमेट और मास्क के बाइक पर सवारी कस रहे एक शिक्षक एसपी अमित कुमार की नजर में चढ़ गए। फिर क्या पुलिस कप्तान ने सीधा 11 हजार रुपये का चालान काट दिया। चालान की रकम सुनकर शिक्षक ने भी अदब दिखाने का प्रयास किया और बोले मैं भी इंसान हूं। आई एम एमएससी पीएचडी। लेकिन एसपी ने उनकी एक नहीं सुनीं और इंस्पेक्टर से तत्काल चालान काटने को कहा। घटना सोमवार सैयदराजा मतगणना स्थल के बाहर की है।
दरअसल नेशनल इंटर कालेज में तैनात एक शिक्षक बिना मास्क, हेलमेट व नंबर प्लेट रहित बाइक से घूमते नजर आए। भ्रमण पर निकले एसपी अमित कुमार की नजर उन पर पड़ी तो मास्क के लिए टोका। शिक्षक अपनी गलती स्वीकार करने की बजाए एसपी को अपनी डिग्रियां गिनाने लगे। बोले मैं भी इंसान ही हूं, साहब। बाकायदा अंग्रेजी में कहा ‘आइ एम एमएससी एंड पीएचडी’। इस पर एसपी ने शिक्षक का 11 हजार रुपये का चालान काटने का फरमान सुना दिया। साथ ही शिक्षक को नसीहत भी दी। सोशल मीडिया पर वायरल कप्तान व शिक्षक का यह वीडियो चर्चा का विषय बना रहा। हालांकि लोगों ने शिक्षक को पहचाना तो बताया कि लेक्चरर साहब विद्यालय में कम ही नजर आते हैं।