fbpx
ख़बरेंराज्य/जिलालखनऊ

यूपी में और सख्ती, लाकडाउन की अवधि बढ़ी, सरकार ने शिक्षकों को दी सहूलियत

लखनऊ। कोरोना के बढ़ते मामलों ने प्रदेश की योगी सरकार को सख्त कदम उठाने पर विवश किया है। सरकार ने शुक्रवार की रात आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक कर्फ्यू का निर्णय लिया है। इस तरह पूरे यूपी में तीन दिन लाकडाउन रहेगा। हालांकि परिषदीय शिक्षकों को अबकी सरकार ने सहूलियत देते हुए 20 मई तक वर्क फ्राम होम की सुविधा प्रदान की है। सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशक और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं को घर से कारर्य करने की अनुमति दी गई है।

प्रदेश में शुक्रवार रात आठ बजे से मंगलवार सात बजे तक पूरी तरह बंदी रहेगी। इस दौरान सभी आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी और बेवजह घर से बाहर निकलने वालों संग सख्ती की जाएगी। दरअसल कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने वीकेंड लाकडाउन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।

सरकारी शिक्षकों के लिए वर्क फ्राम होम की सुविधा

कोरोना को देखते हुए शासन ने वर्तमान शैक्षिक सत्र के अंत तक बेसिक शिक्षा परिषद के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्र, अनुदेशक और कस्तूरबा के शिक्षकों को घर से कार्य करने की अनुमति प्रदान की है। बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी की ओर से जारी आदेशों के तहत कक्षा आठ तक के सभी परिषदीय मान्यता और सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षक वर्क फ्राम होम रहकर पढ़ाएंगे। पहले यह अनुमति 30 अप्रैल तक के लिए ही थी। शासन ने इसे भी आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Back to top button