fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में कोरोना ने ली दो की जान, एक साथ सर्वाधिक 336 पॉजिटिव मामले

चंदौली। जिले में फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। बुधवार को अब तक के सारे रिकार्ड ध्वस्त हो गए और 336 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। दो लोगों की वायरस के संक्रमण से मौत हो गई। हालांकि 37 लोग स्वस्थ भी हुए।

चंदौली में दो संक्रमितों की हालत गंभीर हो गई थी। उन्हें सांस लेने में लकलीफ बढ़ने पर बीएचयू स्थित एल-थ्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार की शाम उनकी मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। संक्रमितों में पांच बालिकाएं, नौ बालक, 78 महिलाएं व 244 पुरूष हैं। सभी स्थानीय निवासी हैं। जनपद में बरहनी ब्लाक से 13, चहनियां और चकिया क्षेत्र के ग्रामीण इलाके से क्रमशरू 24, नगरीय क्षेत्र से सात, चंदौली ब्लाक केे ग्रामीण क्षेत्र से 35 व नगरीय क्षेत्र से 24, धानापुर ब्लाक से 14, नौगढ़ 19, नियामताबाद 26, पीडीडीयू नगर 124, सकलडीहा 22 व चार शहाबगंज ब्लाक के रहने वाले हैं। जिले में कोरोना के अब तक कुल 6291 मरीज मिल चुके हैं। सक्रिय केस की संख्या 1170 है। 5045 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोरोन से 76 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Back to top button