चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कुंडा खुर्द गांव में बुधवार की दोपहर गंगा स्नान के दौरान सात वर्षीय बालक शिवांश नदी में डूब गया। वह अपनी बड़ी मां और गांव की अन्य महिलाओं के साथ स्नान कर रहा था। बालक को डूबता देख महिलाओं ने शोर मचाना शुरू किया तो आस-पास के लोग और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय गोताखोरों ने बालक की तलाश की। लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। बाद में एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। एनडीआरएफ और गोताखोर बालक की तलाश कर रहे हैं।
कुंडा खुर्द निवासी गोपाल साहनी का पुत्र शिवांश अपने बड़ी मां के साथ बुधवार को गंगा स्नान करने गया था। स्नान करते समय वह गहरे पानी में चला गया। बालक को डूबता देख महिलाओं ने शोर मचाया। असपास मौजूद लोगों ने बालक को पकड़ने का प्रयास किया तब तक वह गहरे पानी में समा गया था। सूचना के बाद मुगलसराय कोतवाल एनएन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे बालक की तलाश में जुट गए। घंटों मशक्कत के बाद भी बालक का पता नहीं चलने पर वाराणसी से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया।
1 minute read