
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के मटकुट्टा गांव से गुप्ता धाम बिहार गए युवक की शनिवार को ऑटो से गिरने से मौत हो गई। साथी मृतक को लेकर घर पहुंचे तो परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्र के मटकुट्टा गांव निवासी शशि कपूर चाौहान 30 वर्ष अपने साथियों के साथ शुक्रवार को गुप्ता धाम कैमूर बिहार दर्शन करने गया था। शनिवार को वापस लौटते समय चनारी गांव के समीप ऑटो से गिरने से उसकी मौत हो गई। उसके साथ गए युवक उसे लेकर गांव पहुंचे । घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी अंतिमा के साथ छोटे-छोटे बच्चों का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।