fbpx
चंदौलीपंचायत चुनावराज्य/जिला

चंदौलीः चुनाव से पहले भिडे़ दो पूर्व प्रधान, जान से मारने की धमकी, पुलिस ने किया पाबंद

चंदौली। अभी देखते जाइए पंचायत चुनाव क्या-क्या रंग दिखाता है। इस ताजा मामले को ही ले लीजिए। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत धरना गांव के निवर्तमान और पूर्व प्रधान चुनाव को लेकर आपस में भिड़ गए। आरोप है कि निवर्तमान प्रधान ने पूर्व प्रधान के भाई को जान से मारने की धमकी दी। दोनों ने फोन पर गाली गलौच भी की। इसका आडियो वायरल हो रहा है। बहरहाल मामला रेलवे चाौकी पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर चेतावनी दी और 107/116 में पाबंद कर दिया।
पंचायत चुनाव में पुरानी प्रतिद्वंदिता पटल पर आ रही है। ग्राम प्रधान की कुर्सी हथियाने को संभावित उम्मीदवार हर हथकंडा अपना रहे हैं। धनबल और बाहुबल को भी हथियार बनाया जा रहा है। ऐसा ही मामला धरना गांव में भी सामने आया है। आरोप है कि निवर्तमान ग्राम प्रधान श्रीराम बिंद ने पूर्व प्रधान श्यामजी गुप्ता को मोबाइल पर धमकी दी। कई बार कहा कि वह उसके छोटे भाई को जान से मार डालेंगे। दोनों ने बीच गाली-गलौच भी हुई। पूर्व प्रधान में रेलवे चाौकी में मामले की शिकायत की। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया और सख्त चेतावनी देने के साथ ही विभिन्न धाराओं में पाबंद कर दिया। चाौकी प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। दोनों पक्षों को चेतावनी दे दी गई है। चुनाव में किसी तरह की अशांति फैलाने की कोशिश की तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोनों को 107/116 में पाबंद कर दिया गया है।

पूर्व प्रधानों के बीच हुई बातचीत के अंश

निवर्तमान प्रधान- हमरे आदमी के कोई डिस्टरब कइलस त तोरे भाई से मार से मुआ दिहसन। तोहार भाई हमरे आदमी के गरियावत ह कि कारे कलुआ तू सिरिया क प्रचार करत हउवे।
पूर्व प्रधान- दूसरे क बात सुनके तू हमरे भाई के मार के मुआ देबा।
निवर्तमान प्रधान- होश में रह ना त हो जाई बवाल, हो जाई, हो जाई;
पूर्व प्रधान- मतलब हमरे भाई विकास के प्रधान श्रीराम जी आप मार के मुआ देंगे न…।
निवर्तमान प्रधान– ह…। अगर कलुआ के कुछ बोललस त मार के मुआ देंगे।

Leave a Reply

Back to top button