
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के एक गांव में वहशी चाचा अपनी नाबालिग भतीजी को डरा-धमकाकर दुष्कर्म करता था। 12 वर्षीय बालिका ने हिम्मत दिखाई और शनिवार को चाइल्ड लाइन को फोनकर पूरी बात बताई। चाइल्ड लाइन की पहल पर पीड़िता की मां ने मिर्जामुराद थाने में आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
पीड़िता ने चाइल्ड लाइन को बताया कि एक अप्रैल को उसकी मां नानी के घर चली गई थी। चाचा ने उसके भाई को कुछ सामान लाने के बहाने बाहर भेज दिया। इसके बाद बालिका को डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने यह भी बताया कि चाचा पहले भी इसी प्रकार उसके साथ दुष्कर्म कर चुका है। बहरहाल बालिका ने अपनी मां को भी पूरी बात बताई। मां के ही मोबाइल से चाइल्ड लाइन को घटना के बारे में जानकारी दी। चाइल्ड लाइन कर्मी संतोष दुबे और निर्मला दुबे पीड़िता को अपने साथ कार्यालय ले गए। जबकि मां ने मिर्जामुराद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। कार्यवाहक थाना प्रभारी उमेश राय ने बताया कि आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।