
चंदौली। छत्तीसगढ़ राज्य के बीजपुर-सुकमा क्षेत्र में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए। जिला बीजापुर से डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और सीआरपीएफ के जवान अभियान पर निकले थे। माओवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया और कई नक्सलियों के भी मारे जाने की सूचना है। चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के ठेकहा , चईका गांव निवासी सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के जवान 34 वर्षीय धर्मदेव कुमार भी शहीद हो गए। सूचना मिलते ही घर में मातम पसर गया और गांव के लोग गमजदा हो गए।
शहीद की पत्नी गर्भवती, छोटा भाई भी सीआरपीएफ में
शहाबगंज क्षेत्र के ठेकहा चईका गांव निवासी रामआश्रय गुप्ता के पुत्र शहीद धर्मदेव कुमार और उनके छोटे भाई धनंजय एक साथ 2012 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। तीन भाइयों में धर्मदेव सबसे बड़े थे। मझले भाई आनंद कुमार घर पर ही खेती बाड़ी का काम देखते हैं। धर्मदेव कुमार की 15 वर्ष पहले शादी हुई थी। इनकी दो बेटियां हैं। जबकि पत्नी इस समय गर्भवती भी हैं। शहादत की खबर मिलते ही परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। शहीद धर्मदेव के भाई धनंजय भी छत्तीसगढ़ में ही तैनात हैं।