fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

सावधान! चंदौली में कोरोना ने लगाई छलांग, रक्षा मंत्रालय कर्मचारी भी पाजिटिव

चंदौली। वैश्विक महामारी कोरोना एक बार फिर बेकाबू होने लगी है। कुछ दिनों की खामोशी के बाद कोविड के मामले मामले अचानक बढ़ने लगे हैं। कृषि प्रधान जिला चंदौली में भी हालात कमोवेश ऐसे ही हैं। शनिवार को प्राप्त परिणाम में 40 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। इसमें सात महिलाएं व 33 पुरूष शामिल हैं। ये लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं।
चंदौली में जिन लोगों की कोविड रिपोर्ट पाजिटिव प्राप्त हुई है उनमें एक बीएसएनएल विभाग का कर्मचारी, एक जेई एक्सप्रेस वे, एक पुलिस विभाग, एक रेलवे विभाग, एक रक्षा मंत्रालय कर्मी, तीन ड्राइवर, 02 किसान, 01 गिफ्ट शाप, 05 गृहणी, 04 लेबर, 05 छात्र व 1 शिक्षक शामिल हैं। बरहनी ब्लाक के 03, चहनिया का 01, चकिया ब्लाक के नगरीय क्षेत्र से 01 व ग्रामीण क्षेत्र से 12, चन्दौली ब्लाक के 04, नियामताबाद के 06, पीडीडीयू. नगर के 04, सकलडीहा ब्लाक के 05 व शहाबगंज ब्लाक के 04 लोग शामिल हैं। जिले में कोविड के कुल 5060 केस सामने आ चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या 119 है। 4873 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके हैं, जबकि 68 की  मृत्यु हो चुकी है।

Leave a Reply

Back to top button