चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के सोगाईं गांव में मोबाइल पर अश्लील गाना बजाने को लेकर दो वर्ग के लोग आमने-सामने आ गए। बच्चों के बीच शुरू हुए झगड़े में बड़े भी शामिल हो गए। दोनों ओर से जमकर ईंट-पत्थर और लाठी डंडे चले। मारपीट में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने मारपीट में शामिल लोगों को हिरासत में ले लिया और घायलों का जिला अस्पताल में इलाज करवाया। घटना से गांव में तनाव व्याप्त है। देर शाम कुछ लोगों ने मामले को सांप्रदायिक रूप देने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस तत्काल हरकत में आ गई।
सोगाई गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। एसपी अमित कुमार और एएसपी ने खुद मोर्चा संभाले हुए है। अराजक तत्वों को सख्त चेतावनी जारी कर दी गई है कि यदि किसी ने भी कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश की या शांति भंग करने का प्रयास भी किया तो इसती सख्त कार्रवाई की जाएगी जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा। एसपी अमित कुमार ने मातहतों को निर्देश दिए हैं कि अशांति फैलाने वालों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई करें। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और तनावपूर्ण शांति कायम है। पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।
1 minute read