
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां कस्बा स्थित सकलडीहा मार्ग पर रामअवध यादव की किराना दुकान सोमवार की रात चोरों ने खंगाल दी। चोरों ने 35 हजार नगदी समेत दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा, एलईडी व उसका हाई डिस्क सहित दुकान में रखा लगभग पांच लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। दुकान स्वामी मंगलवार को सुबह सात बजे अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान के तीनों शटर खुले हैं। दुकान के अंदर का नजारा देख सन्न रह गए।
भुक्तभोगी के अनुसार लगा सीसीटीवी कैमरा, एलईडी, टीवी, हाई डिस्क के साथ ही दुकान में बिक्री के लिए रखे फार्च्यून सरसों तेल पांच पेटी, सलोनी सरसों तेल 200 ग्राम पैकेट 5पेटी, सलोनी 500 ग्राम 15 पेटी, सलोनी 1 लीटर 25 पेटी, सलोनी 5 लीटर 10 पेटी, सलोनी दो लीटर 10 पेटी फार्च्यून रिफाइन एक लीटर 10 पेटी, महाकोष रिफाइन 1 लीटर 25 पेटी, 45 बोरी चीनी, 1बोरी काली मिर्च, एक बोरी जीरा, 1बोरी हल्दी सहित अन्य सामान चुरा ले गए जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई। दुकान स्वामी के पुत्र राजन यादव ने बलुआ थाने चोरी की तहरीर दी। चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में दहशत व्याप्त है। दुकानदारों की गाढ़ी कमाई चोर चुरा ले जा रहे हैं।