fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चकिया के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार को बसपा ने दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता

चंदौली। बहुजन समाज पार्टी ने चकिया के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता जितेंद्र कुमार एडवोकेट को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का हवाला देते हुए यह कार्रवाई की गई है। पूर्व विधायक को दूसरी दफा पार्टी से बाहर किया गया है। पूर्व में भी इनपर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप लगाते हुए निष्कासित किया गया था। हालांकि कुछ ही दिनों बाद ये दोबारा पार्टी में शामिल हो गए और प्रमुख पदों पर भी रहे।
जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न सूत्रों से छानबीन करने के बाद यह निर्णय लिया गया है। अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने को लेकर पूर्व विधायक को कई दफा चेतावनी दी गई थी। लेकिन इनकी कार्यशैली में किसी प्रकार का बदलाव नहीं आया। लिहाजा पार्टी हित में पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार को निष्कासित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Back to top button