
चंदौली। चंदौली जिले में पंचायतों की आरक्षण सूची बुधवार को जारी कर दी गई। हालांकि लोग मंगलवार को ही सूची जारी होने की उम्मीद लगाए बैठे थे। लेकिन इंतजार की घड़ी आज समाप्त हुई। सबसे पहले ब्लाक प्रमुख पद की आरक्षण सूची सोशल मीडिया पर वायरल हुई इसके बाद ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य पद की सूची जारी की गई। अंत में क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत सदस्य पद का आरक्षण भी जारी कर दिया गया।
क्लिक कर जानिए क्षेत्र पंचायत सदस्य का ब्लाकवार आरक्षण