fbpx
क्राइममिर्ज़ापुरराज्य/जिला

मिर्जापुर में जहरीली शराब पीने से चार की मौत, प्रशासनिक अमले में खलबली

मिर्जापुर। पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत ने प्रशासनिक अमले में खलबली मचा दी है। मिर्जापुर देहात कोतवाली क्षेत्र के नेवढ़िया गांव में जहरीली शराब के सेवन से चार की मौत हो गई। मरने वालों में राजा तिवारी, महेश मल्लाह, सुरेश दलित व छेदी निषाद शामिल हैं।
पुलिस ने दो शव को कब्जे में ले लिया। जबकि परिजनों ने दो शवों का दाह संस्कार कर दिया। डीएम प्रवीण कुमार और एसपी अजय कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों से घटना के बाबत जानकारी प्राप्त की। डीएम ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। उन्होंने घटना की मजिस्ट्रेटिक जांच के आदेश दिए हैं। डीएम ने बताया कि वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम मृतकों का पोस्टमार्टम करेगी। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। वहीं पुलिस ने अवैध शराब के अड्डे पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद करते हुए एक को हिरासत में लिया है। मृतकों के परिजनों की तहरीर पर शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कहा कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा। सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मौके पर कमिश्नर योगेंद्र नाथ मिश्रा, आईजी पीके श्रीवास्तव, एएसपी संजय वर्मा सीओ सिटी प्रभात राय मौजूद हैं।

Leave a Reply

Back to top button