fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में यातायात नियमों की अनदेखी पर सख्त हुए कप्तान, पुलिस का ताबड़तोड़ अभियान, 161 वाहनों का किया चालान

चंदौली। जिले में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले ई-रिक्शा एवं ऑटो चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए 18 ई-रिक्शा/ऑटो का चालान किया गया। इसके अतिरिक्त, बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 82 और तीन सवारी बैठाने वाले 8 वाहनों सहित कुल 161 वाहनों का चालान विभिन्न यातायात धाराओं के तहत किया गया।

यह विशेष चेकिंग अभियान पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे और क्षेत्राधिकारी यातायात कृष्णमुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में संचालित किया गया। यातायात प्रभारी सत्यप्रकाश यादव व उनकी टीम ने वाहनों की चेकिंग कर कार्रवाई की। इस दौरान वाहन चालकों और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए कई महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराया गया। निर्देशित किया गया कि वाहन चलाते समय नशे का सेवन न करें, मोबाइल फोन का उपयोग न करें, निर्धारित संख्या से अधिक सवारी न बैठाएं, अवयस्कों को वाहन न सौंपें, दोपहिया वाहन पर हेलमेट तथा चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें।

अभियान के तहत बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने, गलत दिशा में वाहन संचालन तथा अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर भी कड़ी कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया कि नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। यातायात विभाग ने नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं की सुरक्षा हेतु नियमों का पालन करें और दूसरों को भी जागरूक करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सके।

 

Back to top button