
चंदौली। किशोरी को भगाकर ले जा रहे युवक को मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को एफएसी मोड़ के समीप गिरफ्तार कर लिया। वहीं किशोरी का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
लड़कियों के गायब होने की शिकायतें पुलिस को मिल रही थीं। इस पर पुलिस खुफिया तंत्र के जरिए इस कार्य मे संलिप्त आरोपितों का पता लगाने में जुटी थी। कोतवाली पुलिस को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक किशोरी को भगाकर कहीं ले जाने की फिराक में है। इस पर उपनिरीक्षक खालिद जमा खां, हमराही वाहिद अली और महिला कांस्टेबल निधि सिंह के साथ एफएसी मोड़ के समीप पहुंचे। वहां एक किशोरी और युवक मिले। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने सच्चाई उगल दी। किशोरी कई दिनों से घर से लापता थी। परिजनों ने पुलिस को सूचित भी किया था। पुलिस ने आरोपित दुलहीपुर निवासी अभिषेक पटेल उर्फ भोनू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आशंका है कि आरोपित ह्यूमन ट्रैफिकिंग में संलिप्त रहा है। ऐसे में उसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। दरअसल, मुगलसराय जंक्शन ह्यूमन ट्रैफिकिंग का गढ़ बनता रहा है। यहां से देश के सभी हिस्सों में जाने के लिए ट्रेन की सुविधा होने से आरोपित फरार हो जाते हैं।