
चंदौली। डीडीयू नगर स्थित डीआरएम बिल्डिंग के एक हिस्से में शुक्रवार तड़ते तकरीबन साढ़े पांच बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल हो गई। हालांकि कर्मचारियों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी जिससे समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और मुख्य बिल्डिंग जलने से बच गई। डीआरएम ने अगलगी की घटना की जांच के आदेश दिए हैं। सीनियर डीएमई के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी कारणों की पड़ताल करेगी।
डीआरएम कार्यालय परिसर में कर्मचारियों के बैठने के लिए बना केबिन तड़के अचानक धू-धूकर जलने लगा। कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी तबतक पूरा केबिन जलकर राख हो गया। । हालांकि दमकल वाहनों के जरिए आधे घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया, जिससे मुख्य बिल्डिंग आग की चपेट में आने से बच गई। कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। हालांकि डीआरएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों की टीम इसकी पड़ताल करेगी साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इस तरह की घटना दोबारा न हो।