
चंदौली। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने मुगलसराय, बबुरी समेत आधा दर्जन निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। थानों में तैनात निरीक्षकों को विभिन्न सेल और शाखाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक ने सभी को तत्काल नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।
साइबर थाना प्रभारी गगनराज सिंह को मुगलसराय कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। वहीं अतिरिक्त निरीक्षक मुगलसराय सूर्य प्रकाश मिश्र को प्रभारी निरीक्षक बबुरी बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह को प्रभारी साइबर थाना और प्रभारी निरीक्षक बबुरी मुकेश कुमार तिवारी को विवेचना सेल अपराध शाखा भेजा गया है।
इसी तरह प्रभारी निरीक्षक यातायात सुरेंद्र कुमार यादव का प्रभारी जन शिकायत प्रकोष्ठ के पद पर स्थानांतरण किया गया है। वहीं प्रभारी जन शिकायत प्रकोष्ठ निरीक्षक सत्य प्रकाश यादव को प्रभारी निरीक्षक यातायात बनाया गया है।